chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BIG BREAKING | विकास शील बने नए मुख्य सचिव, आदेश जारी …

रायपुर, 25 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। 1994 बैच के आईएएस अफसर विकास शील राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे। वे वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट के बाद यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

गौरतलब है कि 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर अमिताभ जैन 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर विकास शील 1 अक्टूबर से मुख्य सचिव के पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
विकास शील का अब तक का कार्यकाल प्रशासनिक दक्षता और बेहतर प्रबंधन के लिए जाना जाता रहा है। उनकी नियुक्ति के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य सरकार की विकास योजनाओं और प्रशासनिक कामकाज को और मजबूती मिलेगी।



