ASIA CUP 2025 FINAL | एशिया कप का जबरदस्त फाइनल, भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, रोमांच की गारंटी!

नई दिल्ली, 26 सितंबर। एशिया कप 2025 का ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे शुरू होगा। बारिश या किसी अन्य कारण से मैच पूरा न होने की स्थिति में रिजर्व डे 29 सितंबर निर्धारित किया गया है।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें?
इस फाइनल में दोनों टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर मैच का रुख पलट सकती हैं:
भारत :
अभिषेक शर्मा – विस्फोटक बल्लेबाज
शुभमन गिल – सलामी बल्लेबाज और रन बनाने की मशीन
जसप्रीत बुमराह – दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक
कुलदीप यादव – चाइनामैन स्पिन के मास्टर
पाकिस्तान :
शाहीन शाह अफरीदी – तेज़ और खतरनाक गेंदबाज
साहिबजादा फरहान – युवा बल्लेबाज जो बड़े शॉट खेल सकते हैं
फखर जमान – सलामी बल्लेबाज और टीम का भरोसेमंद खिलाड़ी
हारिस रऊफ – ऑलराउंडर जो मैच का रुख बदल सकते हैं
लाइव देखने का तरीका
टीवी टेलीकास्ट : सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग : सोनी लिव ऐप और वेबसाइट
भारत और पाकिस्तान का यह फाइनल न केवल 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार हो रहा है, बल्कि इसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे रोमांचक मुकाबला भी माना जा रहा है।



