chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
BILASPUR JALSA GARBA | तमन्ना भाटिया के साथ भीड़ और GST जांच, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर, 27 सितंबर। बिलासपुर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित जलसा गरबा इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की मौजूदगी ने माहौल को और उत्सवपूर्ण बना दिया। तमन्ना को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, वहीं GST विभाग ने आयोजन का पूरा हिसाब मांगा है।
भीड़ और वित्तीय निगरानी
साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम में फैंस ने तमन्ना भाटिया का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के व्यावसायिक और वित्तीय पहलुओं की जांच के लिए GST विभाग ने आयोजकों से सभी वित्तीय लेनदेन और बिक्री का रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा है।
आयोजन और चर्चा
25 फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा, लेजर लाइट शो, मेला और झूले इस साल के जलसा गरबा को खास बनाते हैं। तमन्ना भाटिया की उपस्थिति और भव्य आयोजन ने प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना दिया।



