BREAKING | विजय की करुर रैली में भगदड़! 20 मौत की आशंका

करुर (तमिलनाडु), 27 सितंबर। तमिलनाडु के करुर में आयोजित टीम विजय कझगम (TVK) की रैली में रविवार को भारी अफरा-तफरी मच गई। तेज़ धूप और भीड़ के दबाव में भगदड़ जैसी स्थिति बनी, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। कई कार्यकर्ता और बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस से नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
घटना उस समय हुई जब अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय मंच से भाषण दे रहे थे। जैसे ही कई कार्यकर्ता बेहोश होकर गिरे, विजय ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें वितरित कीं। उन्होंने भीड़ से अपील की कि एम्बुलेंस को रास्ता दिया जाए। इस दौरान 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई, जिसकी तलाश में विजय ने खुद मंच से लोगों से मदद मांगी।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को काबू में लाने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, जिससे अफरा-तफरी और बढ़ गई। हालांकि कुछ देर बाद प्रशासन और आयोजकों ने हालात को नियंत्रित कर लिया।
विजय का राजनीतिक हमला
अपने संबोधन में विजय ने पूर्व डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि करुर में एयरपोर्ट बनाने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डाल दी गई। उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु में अगले छह महीनों में सत्ता परिवर्तन होगा। यह रैली विजय के राज्यव्यापी अभियान और 2026 विधानसभा चुनावों की तैयारियों का हिस्सा थी।
सीएम स्टालिन ने दिए जांच के आदेश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर गहरी चिंता जताई और तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। स्टालिन ने मंत्री सुब्रमणियन, पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, तिरुचिरापल्ली के मंत्री अंबिल महेश और जिला कलेक्टर से स्थिति पर नज़र रखने और प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करें ताकि किसी भी तरह की जानमाल की हानि को रोका जा सके।



