BIG BREAKING | ट्रंप का ऐलान ! विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ

वॉशिंगटन, 29 सितंबर 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका से बाहर बनी सभी फ़िल्मों पर अब 100% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने इसे अमेरिकी फिल्म उद्योग की रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया और कहा कि अन्य देशों ने अमेरिकी फिल्म व्यवसाय को “चोरी” किया है।
इस घोषणा के बाद हॉलीवुड और वैश्विक फिल्म उद्योग में हलचल मच गई है। फिल्में अक्सर कई देशों में शूट होती हैं और विदेशी निवेश, शूटिंग स्थान और पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाओं पर निर्भर होती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह नीति वैश्विक फिल्म व्यापार को प्रभावित कर सकती है और अन्य देशों से प्रतिशोधात्मक टैरिफ की संभावना पैदा कर सकती है।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर इस घोषणा की। हालांकि, टैरिफ की लागू होने की तारीख और प्रक्रिया अभी स्पष्ट नहीं की गई है। फिल्म इंडस्ट्री के अधिकारियों ने इस नीति के संभावित असर को लेकर चिंता जताई है, खासकर अंतरराष्ट्रीय सह-निर्माण परियोजनाओं पर।



