वित्त विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 75 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला, अतिरिक्त प्रभार से भी मिली राहत
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने वित्त विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक, विभाग से जुड़े कुल 75 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इसके साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
इस व्यापक बदलाव के पीछे विभागीय कार्यों की दक्षता बढ़ाने और प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने की मंशा बताई जा रही है। शासन का कहना है कि इससे फील्ड स्तर पर कामकाज की रफ्तार और जवाबदेही दोनों में सुधार आएगा।
तबादला नीति में राहत की अवधि भी बढ़ी
इसके साथ ही, राज्य सरकार ने स्थानांतरण पर लगाए गए प्रतिबंध की छूट की अवधि भी 30 जून 2025 तक बढ़ा दी है। पहले यह छूट 14 जून से 25 जून तक निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 5 दिन और बढ़ाकर 30 जून तक लागू किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागों को स्थानांतरण आदेश जारी करने और उन्हें वेबसाइट पर अपलोड करने की अनुमति रहेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि तबादलों से जुड़ी अन्य सभी शर्तें यथावत बनी रहेंगी। यानी केवल समयसीमा में राहत दी गई है, नीतिगत शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।













