CG BREAKING | ओएसडी पूनम सोनी का तबादला, CS ऑफिस में बदलाव की शुरुआत

रायपुर, 30 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के आज के अंतिम कार्य दिवस को देखते हुए उनके कार्यकाल में काम कर रहे कई मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इनमें अधिकांश अधिकारी लगभग पौने पांच वर्ष तक सीएस ऑफिस में जैन के साथ कार्यरत रहे हैं।
ओएसडी पूनम सोनी का तबादला
जीएडी ने आदेश जारी कर सीएस ऑफिस में ओएसडी रहीं पूनम सोनी (राप्रसे) को कृषि विकास एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में स्थानांतरित कर दिया है। हालांकि सीएस ऑफिस से उन्हें कार्यमुक्त करने का अंतिम निर्णय नए मुख्य सचिव लेंगे।
नई नियुक्तियों की परंपरा
प्रथा अनुसार नए मुख्य सचिव अपने विश्वसनीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त करते हैं। नए मुख्य सचिव विकास शील कल से अपना कार्यभार संभालेंगे। बताया जा रहा है कि श्री शील पहले फूड, स्वास्थ्य और मार्कफेड में एमडी रह चुके हैं। नए सीएस के कार्यभार संभालने के बाद पुराने निज सहायक और स्टाफ ऑफिसर सीएस ऑफिस में नियुक्ति के लिए प्रयासरत हैं।
इस बदलाव के साथ छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक तंत्र में नई टीम का गठन होने की संभावना है और आगामी दिनों में कई अन्य अधिकारियों के तबादले भी हो सकते हैं।



