chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | बालको प्लांट में 20 साल पुराना ESP संयंत्र ढहा …

CG BREAKING | 20 year old ESP plant collapses at BALCO plant…
कोरबा। बालको एल्यूमिनियम प्लांट में लगा करीब 20 साल पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर (ESP) संयंत्र अचानक ढह गया। गनीमत रही कि घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।
इस हादसे के बाद एक बार फिर सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। स्थानीय कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है और नियमों की अनदेखी हो रही है।
गौरतलब है कि 2009 में बालको प्लांट में निर्माणाधीन चिमनी गिरने से 45 लोगों की मौत हुई थी। उस मामले में जिम्मेदार ठहराई गई कंपनी सेपको के खिलाफ मामला अब भी अदालत में लंबित है। फिलहाल ताजा हादसे पर संयंत्र प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।



