NANKIRAM HOUSE ARREST | पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के हाउस अरेस्ट पर कांग्रेस का निशाना

रायपुर, 4 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सियासी पारा गर्म हो गया है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के तबादले की मांग को लेकर धरने पर अड़े पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को आज सुबह सीएम हाउस जाने से पुलिस ने रोक दिया और हाउस अरेस्ट कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, ननकीराम कंवर अपने तय अल्टीमेटम के अनुसार रायपुर पहुंचे थे और सीएम हाउस पर धरना देने के लिए रवाना हुए थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान मीडिया भी मौके पर मौजूद रही और कंवर का पुलिस अधिकारियों व एसडीएक के साथ गेट खोलने को लेकर नोकझोंक भी हुई।
पूर्व गृहमंत्री ने मीडिया से कहा कि उन्हें रोकने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है और यदि इसी तरह रोका गया तो वे वहीं धरने पर बैठ जाएंगे।
इस घटना के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर लिखा – “भाजपा का अनोखा राज, अपने ही पूर्व गृहमंत्री को हाउस अरेस्ट! जो कभी राज्य के गृहमंत्री रहे, वे आज अपनी ही सरकार में सड़क पर उतरने को मजबूर हैं और प्रशासन उन्हें रोकने के लिए हाउस अरेस्ट कर रहा है।”
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर प्रवास पर हैं, जिससे राज्य में सियासी हलचल और बढ़ गई है। कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का राज में अब अपने ही वरिष्ठ नेता न्याय की गुहार लगाते हुए सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।



