BIG BREAKING | छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में कल से शुरू होगा SIR …

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर में SIR (Special Intensive Revision) की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। इस दौरान मतदाता सूची में नए वोटरों के नाम जोड़ने, पुरानी एंट्रियों को अपडेट करने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जाएगा।
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्ञानेश कुमार ने कहा, “आज हम स्पेशल इंटेंसिव रिविजन के दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं। मैं बिहार समेत उन 12 राज्यों के मतदाताओं को बधाई देता हूं जिन्होंने अब तक इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई।”
उन्होंने बताया कि आयोग ने देश के सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों से बैठक कर इस प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की है। अब तक 1951 से 2004 के बीच देश में आठ बार विशेष गहन पुनरीक्षण हो चुका है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि जिन राज्यों में SIR होगा, वहां मतदाता सूची आज रात फ्रीज कर दी जाएगी।
क्यों जरूरी है SIR?
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि यह प्रक्रिया इसलिए जरूरी है क्योंकि लगातार पलायन, मृत मतदाताओं के नाम हटाने में देरी और कुछ विदेशी नागरिकों के गलत तरीके से पंजीकरण जैसी समस्याएं सामने आई हैं। इस पुनरीक्षण से मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।



