CG POLICE TRANSFER | 11 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 5 टीआई भी बदले …
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। रविवार देर रात सीनियर एसपी ने आदेश जारी करते हुए कुल 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 5 थानों के टीआई और 2 चौकी प्रभारियों सहित कई प्रमुख पदों पर फेरबदल किया गया है।
त्योहारी सीजन और कानून-व्यवस्था की तैयारियों को देखते हुए यह बदलाव किए गए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

किसे कहां भेजा गया
जितेंद्र वर्मा – टीआई, भिलाई नगर
रामेंद्र कुमार सिंह – थाना प्रभारी, जामुल
बसंत कुमार बघेल – थाना प्रभारी, अमलेश्वर
प्रशांत मिश्रा – टीआई, वैशाली नगर
राजेश मिश्रा – रक्षित केंद्र दुर्ग
प्रकाशकांत – रक्षित केंद्र दुर्ग
अमित अंदानी – थाना प्रभारी, पुलगांव
खेलन साहू – चौकी प्रभारी, अंजोरा
संतोष साहू – साइबर सेल दुर्ग
मनोज यादव – भिलाई-3 में पदस्थ
पुलिस विभाग का कहना
पुलिस विभाग के अनुसार, इस फेरबदल से पुलिसिंग की कार्यकुशलता, बेहतर समन्वय और क्षेत्रीय नियंत्रण में सुधार होगा। त्योहारी मौसम में सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए यह निर्णय रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।



