KAWARDHA ROAD ACCIDENT | ट्रक-बोलेरो की भीषण टक्कर में 5 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने एक बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में तीन महिला शिक्षिकाओं, एक नाबालिग लड़की और बोलेरो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बोलेरो में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा नेशनल हाइवे-30 पर चिल्फी थाना क्षेत्र के अकालघरिया मोड़ के पास हुआ।
कोलकाता से थे सवार, कान्हा नेशनल पार्क घूमकर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी लोग कोलकाता के निवासी थे। वे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क घूमने के बाद बिलासपुर लौट रहे थे, जहां से उन्हें रात में ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन रास्ते में चिल्फी घाटी के पास उनकी बोलेरो ट्रक से टकरा गई, जिससे बोलेरो बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार ट्रक कवर्धा की ओर से अमरकंटक की तरफ जा रहा था। वहीं बोलेरो बालाघाट से बिलासपुर की ओर बढ़ रही थी। जैसे ही बोलेरो कालघरिया गांव के पास पहुंची, ट्रक ने उसे रॉन्ग साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
चीख-पुकार से गूंज उठा हादसे का इलाका
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सड़क पर खून के धब्बे और बोलेरो की क्षतिग्रस्त हालत देखकर लोग सिहर उठे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चिल्फी पुलिस और डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी घायलों को पहले बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से 5 घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने ट्रक जब्त किया, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज जारी है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका घुमावदार मोड़ वाला और हादसों के लिए कुख्यात है। रॉन्ग साइड से भारी वाहनों की आवाजाही अक्सर खतरा बनती है।



