CG POWER PLANT ACCIDENT | लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल

सक्ती, 8 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार देर रात एक गंभीर हादसा हुआ। प्लांट में बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही लिफ्ट अचानक 80 मीटर की ऊंचाई से गिर गई। इस दुर्घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसा डभरा थाना क्षेत्र के आरकेएम पावर प्लांट में हुआ। लिफ्ट के अचानक नीचे गिरने से मौके पर 2 मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल मजदूरों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर और उनके परिजन प्लांट के बाहर जमा हो गए और प्रबंधन पर सुरक्षा लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ।
स्थानीय मजदूरों का कहना है कि लिफ्ट की नियमित तकनीकी जांच लंबे समय से नहीं हुई थी, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



