CM SAI BIHAR VISIT | सीएम साय ने बिहार में दिखाई BJP की ताकत, भूपेश बघेल पर तंज

रायपुर/पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन रैलियों का दौर जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु देव साय आज बिहार के दौरे पर निकले।
सीएम साय ने पटना के बांकीपुर, मुंगेर के तारापुर और मुंगेर विधानसभा क्षेत्रों की नामांकन रैलियों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “आज का दौरा पार्टी की प्रचार और संगठनात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिहाज से अहम है।”
सियासी तूल पकड़े इस दौरे के दौरान सीएम साय ने कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल पहले भी कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन परिणाम सभी जानते हैं।”
कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और अधीर रंजन चौधरी को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है।
वहीं, भाजपा ने बिहार के लिए तीसरी और आखिरी प्रत्याशी सूची जारी की, जिसमें 18 नए नाम शामिल हैं। अब पार्टी कुल 101 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने भी छह उम्मीदवारों की सूची जारी की है।



