BREAKING | गुजरात मंत्रिपरिषद का बड़ा फेरबदल, मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा …

गांधीनगर। गुजरात में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में हुई बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी 16 मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कदम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उठाया गया है और इसका मकसद संगठन और सरकार में नई ऊर्जा लाना है।
मुख्यमंत्री आज रात राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद के इस्तीफे सौंपेंगे। इसके बाद कल सुबह 11:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में नई मंत्रिपरिषद की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, नई मंत्रिपरिषद में मौजूदा 16 सदस्यों को बढ़ाकर 25-26 सदस्यों का किया जाएगा, जिसमें 7-10 मौजूदा मंत्रियों की जगह नए चेहरों को मौका मिलेगा। नई टीम में युवा और अनुभवी नेताओं का संतुलन रखा जाएगा और जातीय तथा क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेने का निर्देश दिया था। पार्टी की योजना है कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तर पर मजबूत टीम तैयार की जाए।
आज देर शाम तक उन विधायकों को कॉल आने शुरू हो जाएंगे, जिन्हें नए मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।



