CG TRANSFER BREAKING | मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी, बड़े प्रशासनिक फेरबदल जारी

सक्ती, 16 अक्टूबर 2025। सक्ती जिले के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में पहली समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार योजनाओं, राजस्व प्रकरणों, लोकसेवा गारंटी एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मंत्री ने कई विभागों की धीमी कार्यप्रणाली और लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता को पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर शिथिलता या गैरजिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण आदेश जारी किए।
स्थानांतरण सूची –

मनमोहन प्रताप सिंह, तहसीलदार – भोथिया से डभरा।
सिद्धार्थ अनंत, तहसीलदार – जैजैपुर से भोथिया।
संजय मिंज, तहसीलदार – डभरा से जैजैपुर।
बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर – डभरा से जिला कार्यालय सक्ती।
विनय कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर – जिला कार्यालय सक्ती से अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी डभरा नियुक्त।
मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि विकास कार्यों में देरी और जनता से जुड़े मामलों में ढिलाई पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को समयसीमा में काम पूर्ण करने और योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



