chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG MITTI MINING COLLAPSE | छुहीमिट्टी खदान धंसी, महिला की मौत

 

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मदनपुर गांव में बुधवार को छुहीमिट्टी खदान धंसने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के वक्त दो अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं, जो बाल-बाल बच गईं।

जानकारी के अनुसार, दिवाली के अवसर पर घर की पुताई के लिए ग्रामीण महिलाएं छुहीमिट्टी खदान से मिट्टी निकाल रही थीं। इसी दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गईं। आसपास मौजूद लोगों ने उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और महिलाओं को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक महिला की मौत की पुष्टि हुई, जबकि दूसरी का इलाज जारी है।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रशासन ने ग्रामीणों से बिना सुरक्षा उपायों के खदानों में जाने से परहेज करने की अपील की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button