chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR CRIME | थार से युवक की सड़ी लाश बरामद, पुलिस जांच में जुटी

 

रायपुर। दिवाली की रौनक के बीच रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खड़ी थार गाड़ी के अंदर एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की जांच शुरू कर दी।

15 दिन पहले सड़क हादसा, अब कार से शव बरामद

यह घटना इसलिए और चौंकाने वाली है क्योंकि यह वही थार वाहन (क्रमांक CG 04 PX 6888) है जो लगभग 15 दिन पहले भिलाई-3 के पास सड़क हादसे में शामिल हुआ था। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी को मरम्मत के लिए नहीं ले जाया गया, बल्कि रायपुर के टाटीबंध महिंद्रा शो-रूम के सामने खड़ा कर दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, गाड़ी की खिड़कियां लंबे समय तक खुली थीं। कुछ दिनों से आसपास के लोगों को गाड़ी से बदबू आने लगी। जब उन्होंने अंदर देखा, तो युवक का शव बरामद हुआ। शव लगभग 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा तैयार किया और उसे मेकहारा अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह सामने आएगी।

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। यह मामला रायपुर में दिवाली के अवसर पर सामने आए सबसे हैरान करने वाले घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button