chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG DIWALI GAMBLING RAID | दिवाली जुआ फड़ ध्वस्त, 236 जुआरी पकड़े गए ….

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। बेमेतरा जिले में दिवाली की रात जुआ खेलने का सबसे बड़ा फड़ पकड़ा गया। मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में टेंट लगाकर अलग-अलग फड़ों में जुआ खेला जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और तुरंत कार्रवाई की गई।
एसडीओपी कौशल्या साहू ने बताया कि मुंगेली-नवागढ़ रोड पर विनोद साहू के ईंट भट्टा के पास 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेला जा रहा था। कार्रवाई में 236 जुआरियों को पकड़ा गया। फड़ों से 51 हजार रुपए और जुआरियों के पास से 1,43,548 रुपए जब्त किए गए। कुल मिलाकर लगभग 1,94,988 रुपए के साथ ताश के पत्ते, मोबाइल और बाइक भी जब्त किए गए।
पुलिस की इस कार्रवाई से जुआड़ियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अवैध खेल पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं समझा जाएगा।



