chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG TOILET POSTER VIVAD | पोस्टर विवाद में हंगामा, सीपत TI की छुट्टी!
बिलासपुर। सीपत थाना परिसर के सार्वजनिक टॉयलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए जाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मामले में बीजेपी नेताओं ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की।
विवाद बढ़ने के बाद बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीपत थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण सतपथी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके साथ ही जिले के कुल 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इनमें 4 इंस्पेक्टर, 7 सब-इंस्पेक्टर (SI) और 2 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) शामिल हैं।

एसएसपी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है।



