hindi newsअन्तर्राष्ट्रीयखेलनेशनल

VIRAT KOHLI OUT | लगातार दूसरी बार ‘डक’ बने किंग कोहली, एडिलेड में सन्नाटा!

 

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे मैच में कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की इनस्विंग गेंद पर कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

भारतीय पारी के सातवें ओवर में बार्टलेट की अंदर आती गेंद ने कोहली को चकमा दे दिया। गेंद बल्ले पर लगने से पहले सीधे पैड पर जा लगी, और बॉल ट्रैकर से साफ हुआ कि गेंद मिडिल स्टंप से टकराती। अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी और कोहली ने रिव्यू नहीं लिया। एडिलेड ओवल पर सन्नाटा छा गया, दर्शक अवाक रह गए, और कोहली शांत कदमों से पवेलियन लौट गए।

ये लगातार दूसरा मौका है जब विराट कोहली बिना रन बनाए आउट हुए हैं। इससे पहले पर्थ वनडे में भी वह शून्य पर ही पवेलियन लौट गए थे। अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में यह पहली बार हुआ है जब कोहली लगातार दो पारियों में डक आउट हुए हैं।

खास बात यह है कि एडिलेड ओवल कोहली का पसंदीदा मैदान माना जाता है। यहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 13 मुकाबलों में 975 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। वनडे में भी इस मैदान पर उनका औसत 48 का रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि यह कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है। ऐसे में एडिलेड में उनका शून्य पर आउट होना फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button