chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAJYOTSAV 2025 | राज्योत्सव में पीएम कार्यक्रम के लिए 7 IAS नोडल अधिकारी नियुक्त

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव 2025 को लेकर तैयारियां तेज हैं। इस बार राज्य बनने की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए रायपुर आएंगे। पीएम मोदी 31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को रवाना होंगे। उनके इस दौरे में पांच अलग-अलग कार्यक्रम होंगे, जो राज्योत्सव के इतिहास में पहली बार है। आमतौर पर प्रधानमंत्री एक ही स्थल से कई योजनाओं का उद्घाटन करते हैं, लेकिन इस बार वे अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इसके अलावा, राज्योत्सव के समापन और अलंकरण समारोह में 5 नवंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मुख्य अभ्यागत होंगे। यह भी पहली बार है जब राज्योत्सव में देश के शीर्ष तीन पदों में से दो प्रमुख हस्तियां एक साथ रायपुर आएंगी।

राज्योत्सव में व्यवस्थाओं के सुपरविजन और कार्यक्रमों की सुचारू व्यवस्था के लिए छह वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें मनोज पिंगुआ को पीएम कार्यक्रम और विधानसभा भवन उद्घाटन का, सोनमणि बोरा को ट्राइबल म्यूजियम उद्घाटन का, एस प्रकाश को परिवहन और संसदीय कार्य का, भुवनेश यादव को मुख्य मंच और शुभारंभ का, एस भारतीदासन को प्रदर्शनी व्यवस्था का और राजेश राणा व डॉ. प्रियंका शुक्ला को क्रमशः सत्य साईं हॉस्पिटल और ब्रह्मकुमारीज ध्यान केंद्र के उद्घाटन का जिम्मा दिया गया है।

राज्य सरकार ने बताया कि सभी कार्यक्रमों को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button