CG SEX RACKET BUSTED | पुलिस ने स्पा में देह व्यापार का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे संगठित देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। थाना सुपेला अंतर्गत स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने लोरेंजो स्पा और ली वेलनेस स्पा में छापेमारी कर कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दोनों स्पा सेंटरों के संचालक, मैनेजर और चार ग्राहक शामिल हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज भी जब्त किए गए।
मुखबिर की सूचना पर 24 अक्टूबर 2025 की शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने पहले ली वेलनेस स्पा में दबिश दी, जहां संचालक धनेश्वर सेन मौके पर मौजूद थे। लोरेंजो स्पा में छापे के दौरान मैनेजर पवन पांडे को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस को ऐसे कई सबूत मिले कि इन स्पा सेंटरों में महिलाओं को रखकर ग्राहकों से पैसे लेकर देह व्यापार कराया जा रहा था।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया। लोरेंजो स्पा से गौरव कोठारी और रचित दास, जबकि ली वेलनेस स्पा से संतोष कुमार और अब्बास अली को पकड़ा गया। मौके से कंडोम, रजिस्टर, मोबाइल फोन, नकद राशि और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।
सभी आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।
भिलाई पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी, ताकि शहर में ऐसे अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।



