CG BREAKING | छत्तीसगढ़ स्कूलों में ज्वाइनिंग न करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई तय

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों (JDs) और जिला शिक्षा अधिकारियों (DEOs) को आदेश जारी किए हैं।
हाल ही में पूरे राज्य में शिक्षकों और विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण पूरा किया गया था। इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि हर स्कूल में पर्याप्त शिक्षक हों और किसी भी छात्र की पढ़ाई प्रभावित न हो। जिन स्कूलों में शिक्षक अधिक थे, उन्हें ऐसे विद्यालयों में भेजा गया जहां शिक्षक कम थे।
अधिकांश शिक्षकों ने अपने नए कार्यस्थलों पर ज्वाइन कर लिया है, लेकिन कुछ ने अब तक आदेश के बावजूद कार्यभार नहीं संभाला है। इस लापरवाही पर संचालनालय ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
डीपीआई की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि संभागीय अधिकारियों ने उन शिक्षकों की सूची शासन को भेज दी है जिन्होंने अब तक कार्यभार नहीं ग्रहण किया है। शासन ने अब नियम 10(1) के तहत कार्रवाई की सहमति दे दी है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि ज्वाइनिंग न करने वालों पर कारण बताओ नोटिस, वेतन रोकने और निलंबन तक की कार्रवाई होगी। विभाग ने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि यदि वे तुरंत अपने नए कार्यस्थल पर नहीं पहुंचते, तो कठोर कदम उठाए जाएंगे।
विभाग का कहना है कि युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य केवल प्रशासनिक संतुलन नहीं, बल्कि छात्रों को उचित मार्गदर्शन सुनिश्चित करना है। ऐसे में आदेशों की अनदेखी छात्रों के हितों से खिलवाड़ मानी जाएगी।



