STATE DECORATION AWARD 2025 | राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ और भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को मिलेगा राज्य सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2025 के लिए चयनित विभूतियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष राज्य के तीन प्रमुख सम्मानों पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, महाराजा अग्रसेन सम्मान और यतियतन लाल सम्मान के लिए नाम तय किए गए हैं।
जूरी द्वारा किए गए चयन के अनुसार, रियल ग्रुप के चेयरमैन राजेश अग्रवाल को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ को महाराजा अग्रसेन सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा, अहिंसा और गौरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कात्रेनगर (सोंठी), चाम्पा स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को यतियतन लाल सम्मान से नवाजा जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह आगामी दिनों में रायपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मौजूदगी में इन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।



