CG BHARATMALA SCAM | भारतमाला घोटाले में तीन पटवारी गिरफ्तार …

रायपुर, 30 अक्टूबर। भारतमाला परियोजना घोटाले में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पटवारियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मंगलवार को हाईकोर्ट ने इन तीनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
सूत्रों के मुताबिक, भारतमाला परियोजना में 43 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप है। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा की जा रही है।
जांच के दायरे में तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत आधा दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। सभी ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन अदालत ने याचिका खारिज कर दी।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने आरोपी महिला पटवारी बसंती धृतलहरे, लेखराम देवांगन और दिनेश पटेल को गिरफ्तार किया है। तीनों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।



