hindi newsनेशनलमनोरंजन

AMITABH BACHCHAN | KBC विवाद के बाद बिग बी निशाने पर, खालिस्तानी संगठन की धमकी से हड़कंप

 

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि उन पर खालिस्तानी संगठन से खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह मामला पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने हाल ही में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसी घटना के बाद खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने दोनों को निशाने पर लिया है। संगठन का आरोप है कि दिलजीत ने अमिताभ के पैर छूकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों का अपमान किया है। SFJ ने यह भी दावा किया कि दंगों के दौरान अमिताभ बच्चन ने भड़काऊ नारे लगाए थे, जिनकी वजह से हिंसा भड़की और हजारों सिखों की मौत हुई थी।

सूत्रों के अनुसार, KBC एपिसोड प्रसारित होने के तुरंत बाद संगठन ने दिलजीत दोसांझ को धमकी दी थी और कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके 1 नवंबर के कॉन्सर्ट को रद्द कराया जाएगा। हालांकि, न तो अमिताभ बच्चन और न ही दिलजीत दोसांझ ने अब तक इन धमकियों पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय एजेंसियों ने अमिताभ बच्चन की सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की है और मामले पर सतर्कता बरतने को कहा है। यह खबर फैलते ही फिल्म जगत में हलचल मच गई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button