hindi newsनेशनलमनोरंजन

BIG BREAKING | धर्मेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती, फैंस कर रहे प्रार्थना …

 

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मुंबई के क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनके फैंस के बीच चिंता का माहौल बन गया। हालांकि, परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह केवल एक नियमित स्वास्थ्य जांच (रेगुलर हेल्थ चेकअप) है और किसी तरह की गंभीर चिंता की बात नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, यह सिर्फ एहतियातन जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धर्मेंद्र के एक करीबी ने कहा, “अगर कोई गंभीर समस्या होती, तो उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया जाता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।”

हाल ही में धर्मेंद्र अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन में नजर आए थे। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा के दादा का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।

70-80 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र आज भी फिल्मों और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं और अपने दमदार एक्शन व करिश्मे के लिए ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ कहलाए।

फैंस के लिए राहत की बात यह है कि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button