RAJAT MAHOTSAV 2025 | पीएम कल 14,260 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव समारोह में शामिल होंगे। यह राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक अवसर होगा। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी करीब 14,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री सुबह नवा रायपुर के सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘जीवन का उपहार’ कार्यक्रम में जन्मजात हृदय रोग से जूझ चुके बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह ब्रह्माकुमारी के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद मोदी शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे और “आदि शौर्य” ई-बुक लॉन्च करेंगे। दोपहर बाद, पीएम राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री 3 लाख से अधिक आवासीय लाभार्थियों को ₹1200 करोड़ की किश्तें जारी करेंगे, 12 नए स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता ब्लॉक की शुरुआत करेंगे, और 3.51 लाख घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कई राज्य स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे, जिनमें पत्थलगांव-कुनकुरी ग्रीनफील्ड हाईवे, बस्तर-नारायणपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग, और विद्युत ग्रिड विस्तार परियोजना शामिल हैं।
ऊर्जा क्षेत्र में भी मोदी 3,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जबकि रायपुर में एचपीसीएल का नया तेल डिपो और 489 किमी लंबी नागपुर-झारसुगुड़ा गैस पाइपलाइन राज्य को नई ऊर्जा दिशा देंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री दो स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया (जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव) तथा नवा रायपुर के फार्मास्युटिकल पार्क की आधारशिला रखेंगे। साथ ही पांच नए मेडिकल कॉलेज और एक आयुर्वेद कॉलेज की शुरुआत से स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ताकत मिलेगी।



