RAIPUR BREAKING | पीएम मोदी के सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक की मौत

रायपुर, 1 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई। सुरक्षा ड्यूटी के दौरान एक प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जशपुर निवासी 51 वर्षीय फुलजेश पन्ना के रूप में हुई है, जो कांकेर में पदस्थ थे और पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनज़र रायपुर में रिजर्व फोर्स में तैनात किए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, फुलजेश पन्ना ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि विभाग उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर राजधानी रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। शहरभर में पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य बलों की तैनाती की गई थी। पीएम मोदी आज राज्य के 25वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने नई विधानसभा का उद्घाटन किया और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।



