chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
BREAKING | छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, राज्योत्सव में देंगे विकास की सौगात

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण माना जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और पूरे शहर में उत्सव का माहौल है।



