CG BREAKING | शिक्षक से दुर्व्यवहार पर बड़ी कार्रवाई, बस्तर जेडी की छुट्टी

रायपुर, 4 नवंबर 2025। शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षक से अभद्र व्यवहार करने वाले बस्तर संयुक्त संचालक (JD) राकेश पांडेय को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है। सरकार ने उनकी जगह एच.आर. सोम को नया संयुक्त संचालक नियुक्त किया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले जींस पहनकर दफ्तर पहुंचे एक शिक्षक को राकेश पांडेय ने कथित रूप से अपमानित करते हुए अपने चैंबर से भगा दिया था। यह मामला तेजी से वायरल हुआ और शिक्षकों में भारी आक्रोश फैल गया।

बस्तर आयुक्त कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर जेडी राकेश पांडेय को नहीं हटाया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
शिक्षकों ने 7 नवंबर को बड़े प्रदर्शन का ऐलान भी किया था, लेकिन उससे पहले ही राज्य सरकार ने राकेश पांडेय को हटा दिया। अब एच.आर. सोम को बस्तर का नया संयुक्त संचालक बनाया गया है।



