AKANKSHA HONOURED BY CM | छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा ने रचा इतिहास, विश्व कप जीत में निभाई अहम भूमिका

रायपुर, 6 नवंबर 2025। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर पूरा देश गर्व से झूम उठा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के लिए यह खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि इस सफलता में राज्य की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने अहम भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी ने टीम की फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान देकर न केवल भारतीय टीम को मजबूत किया, बल्कि छत्तीसगढ़ और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।
मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की कि राज्य सरकार आकांक्षा सत्यवंशी को ₹10 लाख की सम्मान राशि प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आकांक्षा की यह उपलब्धि प्रदेश की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा “आकांक्षा ने यह साबित किया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में देश का गौरव बन सकती हैं। उनका समर्पण, सेवा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण हम सभी के लिए प्रेरणा है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और छत्तीसगढ़ को स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि राज्य से और भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें।



