RAIPUR MEKAHARA CASE | मेकाहारा अस्पताल में इंसानियत हुई शर्मसार, डस्टबिन से मिला नवजात

रायपुर, 7 नवंबर 2025। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास रखे डस्टबिन में एक नवजात शिशु का शव पॉलिथिन में मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना ने न केवल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर की है, बल्कि वहां व्याप्त अव्यवस्था की भी पोल खोल दी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास एक संदिग्ध पॉलिथिन देखी गई। जब कर्मचारियों ने उसे खोला, तो अंदर नवजात शिशु का शव देखकर सभी स्तब्ध रह गए। तत्काल अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच की।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना मौदहापारा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मरचुरी भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जन्म के तुरंत बाद नवजात को पॉलिथिन में डालकर फेंकने की आशंका है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या नवजात का जन्म मेकाहारा अस्पताल के भीतर हुआ था और लापरवाही से उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया? या फिर बाहर से किसी ने शव को अस्पताल परिसर में फेंका? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने भी पिछले दो दिनों में जन्मे बच्चों की सूची खंगालनी शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर मेकाहारा अस्पताल की सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



