ARUN SAO PAYMENT CLAIM | PWD ने फेक खबर पर तोड़ी चुप्पी ..

रायपुर, 7 नवंबर 2025। सोशल मीडिया पर डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव के एक पारिवारिक कार्यक्रम से जुड़ी “भुगतान संबंधी जानकारी” वायरल होने के बाद, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इसे पूरी तरह भ्रामक और फेक न्यूज़ बताया है। विभाग ने 24 घंटे के भीतर आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि वायरल हो रही खबर का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि डिप्टी सीएम के पारिवारिक कार्यक्रम का भुगतान विभागीय खाते से किया गया है। इस पर PWD ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मनगढ़ंत और झूठा आरोप है। विभाग ने स्पष्ट किया कि न तो किसी विभागीय खाते से कोई भुगतान हुआ है, न ही इस तरह का कोई बिल प्रसंस्करण में आया है।
PWD ने चेतावनी दी है कि झूठी जानकारी फैलाने वालों पर आईटी एक्ट सहित अन्य कानूनी धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि बिना सत्यापन किसी भी अपुष्ट जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा न करें।
वहीं, प्रशासन ने साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया है, ताकि गलत सूचना फैलाने वाले स्रोतों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।



