chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | ग्वालियर में पकड़ा गया खतरनाक सूदखोर वीरेंद्र तोमर

ग्वालियर, 8 नवंबर। पुलिस ने सूदखोर वीरेंद्र तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में की गई।
पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र तोमर के खिलाफ मारपीट, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, सूदखोरी और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले पहले ही दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से पुलिस की नज़र में था और उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके साथियों या नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। आगामी दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।



