CG BIJLI BILL HALF | फिर सस्ती होगी बिजली ! छत्तीसगढ़ सरकार करेगी ऐलान …

रायपुर, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली बिल में जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार ने “बिजली बिल हाफ स्कीम” के दायरे को बढ़ाकर 100 यूनिट से 200 यूनिट करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर सकारात्मक संकेत दिए हैं और फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंच चुकी है।
नई व्यवस्था लागू होने पर प्रदेश के करीब 14 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी। फिलहाल प्रस्तावित संशोधन पर अंतिम मुहर का इंतजार है।
बिल घटेगा आधे से भी कम
अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो जिन उपभोक्ताओं के बिल फिलहाल 800 से 900 रुपए तक आ रहे हैं, उनका बिल घटकर 420 से 435 रुपए तक रह सकता है। सूत्रों का कहना है कि नई दरें दिसंबर 2025 से लागू की जा सकती हैं।
चार महीने पहले हुआ था बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2025 को “बिजली बिल हाफ योजना” में बड़ा बदलाव किया था। पहले 400 यूनिट की खपत पर 200 यूनिट तक की राहत मिलती थी, लेकिन इसे घटाकर केवल 100 यूनिट कर दिया गया था। इस फैसले के बाद लाखों उपभोक्ता योजना से बाहर हो गए थे और विरोध तेज हो गया था।
अब सरकार उसी योजना में राहत बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस निर्णय से आम उपभोक्ताओं का आर्थिक बोझ घटेगा और सरकार की “जनहित” की छवि मजबूत होगी।



