chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RAIPUR BIKE SHOW FIGHT | रेसिंग शो बना रिंग! VIP गैलरी में कुर्सी को लेकर जमकर मारपीट

रायपुर। राजधानी के बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में चल रहे रायपुर बाइक रेसिंग शो के दौरान शनिवार को जमकर हंगामा और मारपीट हो गई। कार्यक्रम की शुरुआत में ही वीआईपी इनक्लोजर से सटी गैलरी में पांच युवकों के बीच कुर्सी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई।
लड़ाई के दौरान एक महिला कांस्टेबल से भी झड़प हो गई, जिसे रोकने की कोशिश में कई दर्शक भी घायल हो गए। इस दौरान एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना इतनी तेज थी कि मैदान में मौजूद दर्शक भी कुछ समय के लिए रेस छोड़कर हंगामे की ओर देखने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।



