CG NAXAL ENCOUNTER | सेम्हरा पहाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

गरियाबंद, 10 नवंबर 2025। जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के सेम्हरा पहाड़ इलाके में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल नियमित पेट्रोलिंग पर थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें देखकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी चली, जिसके बाद नक्सली जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर भाग निकले।
मुठभेड़ के बाद ई-30 टीम ने पूरे क्षेत्र की सघन सर्चिंग की। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण वस्तुएं बरामद हुईं, जिनमें नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, रोजमर्रा के उपयोग की सामग्री और कुछ हथियार शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि बरामद वस्तुओं से स्पष्ट है कि माओवादी क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी को नुकसान नहीं हुआ। जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा बलों ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में माओवादियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और उनकी हर साजिश को नाकाम किया जाएगा।



