hindi newsनेशनलमनोरंजन

BIG BREAKING | धर्मेंद्र की मौत की अफवाह फैलने से नाराज हेमामाल‍िनी


मुंबई।
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर मीडिया में फैली झूठी खबर ने इंडस्ट्री और फैंस को झटका दे दिया। कुछ मीडिया चैनलों ने उनके निधन की खबर चलाई थी, जिसे धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा ने स्पष्ट रूप से खारिज किया।

ईशा ने किया कंफर्मेशन

ईशा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मीडिया लगातार झूठी खबरें फैला रहा है। उनके पिताजी स्थिर हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि परिवार को निजी समय दिया जाए और पापा के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।

हेमा मालिनी का गुस्सा

हेमा मालिनी ने भी ट्वीट कर लिखा कि ऐसे झूठे समाचार फैलाना असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने फैंस और मीडिया से परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की।

अस्पताल में जुटे बॉलीवुड सितारे

धर्मेंद्र को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी सेहत की जानकारी लेने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा जैसे सितारे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पूरे देओल परिवार की मौजूदगी भी रही।

सदी के सुपरस्टार का करियर

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। 7 दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनके हिट फिल्मों में ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ शामिल हैं। शोले का डायलॉग “बसंती, इन कुत्तों के आगे मत नाचना” आज भी दर्शकों में बेहद लोकप्रिय है।

अगली फिल्म और एक्टिव करियर

89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में अभिनय किया। उनका अगला प्रोजेक्ट अगस्त्य नंदा की इक्कीस 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button