hindi newsअन्तर्राष्ट्रीयनेशनल

INDIA TARIFF CUT | भारत के लिए बड़ी राहत, ट्रंप घटा देंगे टैरिफ …

 

वॉशिंगटन/नई दिल्ली, 10 नवंबर 2025। अमेरिका की ओर से भारत के लिए एक बड़ी आर्थिक राहत की घोषणा आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि वे भारत पर लगाए गए टैरिफ (US Tariff on India) को आधा यानी 50% कम करेंगे। ट्रंप ने इस फैसले की वजह भारत द्वारा रूसी तेल (Russian Oil) की खरीद में कमी को बताया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा “फिलहाल रूस के तेल की वजह से भारत पर टैरिफ बहुत ज्यादा था। लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद कम कर दी है, इसलिए हम भी भारत पर लगाए गए टैरिफ को घटाने जा रहे हैं।”

रूस से तेल खरीद को बताया वजह

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि भारत पर लगाया गया हाई टैरिफ दरअसल रूस से आयात को लेकर था। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद घटाने के बाद अब व्यापार संबंधों में नरमी लाई जाएगी।

उन्होंने आगे कहा “भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते बेहद मजबूत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतुलित नीति अपनाई है, जो दोनों देशों के हित में है।”हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

पहले लगाया था डबल टैरिफ

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने कुछ महीने पहले भारत पर लगाए गए 25% ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ (Reciprocal Tariff) को बढ़ाकर 50% कर दिया था। उस समय ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत रूसी तेल और हथियार खरीदकर व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन युद्ध में आर्थिक मदद कर रहा है।
इसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता (Trade Talks) रुक गई थी।

ट्रेड डील पर फिर से बढ़ी उम्मीदें

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत इस साल फरवरी 2025 में शुरू हुई थी। पांच चरणों की बातचीत पूरी हो चुकी थी, लेकिन टैरिफ बढ़ने के बाद बातचीत ठप पड़ गई थी।

अब ट्रंप के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि इंडिया-यूएस ट्रेड डील (India-US Trade Deal) पर फिर से तेजी आ सकती है।

आर्थिक राहत और निवेश में बढ़ोतरी की उम्मीद

अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ट्रंप के इस कदम से भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात (Export) में तेजी आएगी और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।
अगर टैरिफ घटाने का औपचारिक आदेश जारी हो जाता है, तो यह भारत-अमेरिका संबंधों में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button