CG BREAKING | सीट के नीचे छिपे 3 करोड़! बालोद में पुलिस का बड़ा खुलासा

बालोद, 12 नवंबर। जिले की पुलिस को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता मिली है। बालोद-धमतरी सीमा पर घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार (MH 04 MA 8035) को पकड़ा, जिसमें 3 करोड़ रुपये से अधिक नकदी छिपाकर रखी गई थी। कार महाराष्ट्र पासिंग की है और सीट के नीचे गुप्त लॉकर बनाकर नोटों के बंडल रखे गए थे।
कार में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर से महाराष्ट्र की ओर एक कार में भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। इसके बाद बालोद पुलिस ने रात में सीमा पर नाकेबंदी की। कुसुमकसा थाना क्षेत्र में कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। घेराबंदी के बाद कार को रोका गया। जांच में सीट के नीचे बने लॉकर में नोटों के बंडल बरामद हुए।
SBI टीम कर रही है गिनती
पुलिस ने बताया कि रकम की सटीक गिनती जारी है, जिसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की टीम मौके पर पहुंची है। अनुमान है कि रकम 3 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
हवाला कनेक्शन की जांच
पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग और खुफिया एजेंसियों को भी दी है। प्रारंभिक जांच में शक जताया जा रहा है कि यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। कार सवार दोनों व्यक्ति रकम के स्रोत और गंतव्य के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
कार में बना था सीक्रेट लॉकर
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार में नकदी छिपाने के लिए विशेष लॉकर तैयार किया गया था, जिसे सामान्य जांच में पकड़ना मुश्किल था। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं यह रकम राजनीतिक या कारोबारी लेनदेन से तो जुड़ी नहीं है।
जांच जारी, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी गई
बालोद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है। टीम रायपुर और महाराष्ट्र में भी जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।



