SIR 2025 | छत्तीसगढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण में गड़बड़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान निर्वाचन आयोग का दावा है कि 70% से अधिक मतदाताओं को गणना पत्रक बांटे जा चुके हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। शहर के कई इलाकों में बीएलओ अब तक घर-घर नहीं पहुंचे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीएलओ मोबाइल पोर्टल पर बिना गणना पत्रक दिए ही मतदाताओं के नाम क्लिक कर रहे हैं, जिससे वितरण दिखाया जा रहा है। इस तकनीकी गड़बड़ी से यह भ्रम पैदा हो रहा है कि मतदाताओं तक गणना पत्र पहुँच गए हैं।
आयुक्त कार्यालय के पास इस पोर्टल का कंट्रोल होता है, जहाँ प्रतिदिन वितरण की रिपोर्ट जाती है। लेकिन कई शहरी क्षेत्रों जैसे पुरानी बस्ती और दक्षिण विधानसभा के कुछ बूथों में अब तक 10 प्रतिशत से भी कम गणना पत्रक वितरित हुए हैं।
बीएलओ पर दोहरा दबाव है एक ओर विभागीय कार्य समय पर पूरा करने का, तो दूसरी ओर निर्वाचन कार्य की समय सीमा का। अधिकारी दो दिनों में कार्य पूरा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। इसके चलते बीएलओ बिना वितरण के ही मोबाइल पर काम पूरा दिखा रहे हैं।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि अब तक राज्यभर में करीब 1 करोड़ 51 लाख 69 हजार मतदाताओं को गणना पत्रक बांटे जा चुके हैं, जो कुल मतदाताओं का 72% है। दिलचस्प यह है कि एक ही दिन में वितरण दर में 18% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।



