TRADE FAIR | भारत मंडपम में CG की औद्योगिक व सांस्कृतिक चमक बिखेरने को तैयार राज्य

रायपुर, 13 नवंबर 2025। नई दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2025) में इस बार छत्तीसगढ़ अपनी औद्योगिक और सांस्कृतिक पहचान की शानदार झलक दिखाने जा रहा है। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” थीम पर तैयार किए गए आकर्षक छत्तीसगढ़ पवेलियन में राज्य की औद्योगिक नीतियां, निवेश संभावनाएं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा।
पवेलियन में आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की औद्योगिक विकास नीति, निवेश प्रोत्साहन योजनाएं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) से जुड़ी जानकारियां और उत्पादों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से मेले के दौरान इन्वेस्टर मीट, निवेशक कनेक्ट सेशन और उद्योगों से संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
राज्य के संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा तैयार इस पवेलियन में छत्तीसगढ़ की हस्तकला, वनोपज उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग और बस्तर क्षेत्र की कला संस्कृति को भी प्रमुखता दी जाएगी। पवेलियन में डिजिटल तकनीकों से सुसज्जित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो आगंतुकों को राज्य की पारंपरिक कला और आधुनिक औद्योगिक प्रगति दोनों से परिचित कराएगी।
विशेष रूप से, मिलेट कैफे और मिलेट उत्पादों के प्रदर्शन के माध्यम से कोदो, कुटकी, रागी, संवा जैसे छत्तीसगढ़ के लघुधान्यों को बढ़ावा देने की पहल की जाएगी। इसके अलावा, लघु वनोपज संघ अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेगा, साथ ही एफएमसीजी कंपनियों के माध्यम से मार्केटिंग व्यवस्था पर भी जोर दिया जाएगा।
मेले के दौरान 24 नवंबर को “छत्तीसगढ़ दिवस” मनाया जाएगा, जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे। इस दिन छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को नृत्य दलों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, पवेलियन में ग्रामोद्योग, हथकरघा, चरखा और उत्कृष्ट उत्पादों की लाइव डेमो और बिक्री भी की जाएगी।



