chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

HC HOLLYDAY CALENDER | 2026 में जिला कोर्ट की छुट्टियों का कैलेंडर जारी

 

रायपुर, 14 नवंबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर ने वर्ष 2026 के लिए जिला न्यायालयों का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। नए कैलेंडर में सालभर के त्योहारों, राष्ट्रीय पर्वों, बंद शनिवारों, ग्रीष्म और शीतकालीन अवकाश का पूरा विवरण शामिल है।

हाईकोर्ट द्वारा जारी सूची के अनुसार, गणतंत्र दिवस, होली, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, ईद-उल-फितर, बकरीद, मुहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली, गुरु नानक जयंती, गुरु घासीदास जयंती और क्रिसमस जैसे प्रमुख त्योहारों पर छुट्टी रहेगी। दशहरा और दीपावली पर एक से अधिक दिन की छुट्टियां तय की गई हैं।

कैलेंडर के मुताबिक, हर रविवार अवकाश रहेगा, जबकि हर महीने दूसरा और तीसरा शनिवार जिला न्यायालयों में बंद दिवस रहेगा।

ग्रीष्म अवकाश 18 मई से 12 जून 2026 तक और शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2026 तक घोषित किया गया है। ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा और मुहर्रम जैसे त्योहारों की तिथि चांद दिखने पर निर्भर होने के कारण बदल सकती है।

इसके अलावा, जिला स्तर पर घोषित स्थानीय अवकाश कलेक्टर की घोषणा के बाद ही लागू होंगे। वहीं, राज्य शासन द्वारा घोषित अचानक अवकाश को भी जिला अदालतें तभी मानेंगी जब उसे हाईकोर्ट की स्टैंडिंग कमेटी की अनुमति मिल जाएगी।

जिला न्यायालयों के कर्मचारी और अधिकारी वर्षभर में उपलब्ध सूची से तीन वैकल्पिक अवकाश, जबकि न्यायिक अधिकारी अधिकतम 15 दिन का अवकाश ले सकते हैं।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button