hindi newsखेलनेशनल

IPL 2026 | आईपीएल में रिटेंशन तूफ़ान, बड़े नाम बाहर, टीमें पूरी तरह रीशेप !

 

मुंबई। IPL 2026 मिनी ऑक्शन (16 दिसंबर, अबू धाबी) से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन और रिलीज़ लिस्ट जारी कर दी है। इस बार सबसे बड़ा धमाका चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किया है, जिसने एक झटके में 11 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं KKR, PBKS और LSG ने भी बड़े नामों को रिलीज कर ऑक्शन से पहले माहौल गर्म कर दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, मथीशा पथिराना और सैम करन (राजस्थान ट्रेड) जैसे अहम विदेशी खिलाड़ियों को हटाया। वंश बेदी, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर और सिद्धार्थ भी रिलीज कर दिए गए। धोनी, ऋतुराज और ब्रेविस टीम में बरकरार हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी बड़ा फैसला लेते हुए वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, क्विंटन डिकॉक, मोईन अली और एनरिक नॉर्किया जैसे दिग्गजों को बाहर कर दिया। इसके अलावा गुरबाज़, जॉनसन, सिसोदिया और सकारिया भी टीम से हटाए गए।

मुंबई इंडियंस (MI) ने लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, बेवोन जैकब्स और रीस टॉप्ली को रिलीज किया। अर्जुन तेंदुलकर पहले ही ट्रेड होकर LSG जा चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने पर्स में 16.05 करोड़ जोड़ते हुए हसारंगा, फारूकी और तीक्ष्णा जैसे विदेशी खिलाड़ियों को बाहर किया। भारतीयों में आकाश मधवाल, अशोक शर्मा और कार्तिकेय को रिलीज किया गया। जबकि जडेजा और सैम करन उनके सबसे बड़े ट्रेड बने।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी टीम को रीशेप करते हुए लियाम लिविंगस्टोन और एनगिडी समेत कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया।

पंजाब किंग्स (PBKS) ने बड़े फैसले में ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखाया। साथ ही जोश इंगलिस, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे भी रिलीज किए गए।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, राहुल चाहर और एडम जाम्पा को हटाया।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, शमर जोसेफ और आकाश दीप सहित 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया।

गुजरात टाइटंस (GT) ने 5 खिलाड़ी हटाए – गेराल्ड कोएट्जी, करीम जनत, लोमरोर, खेजरोलिया और शनाका।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क और मोहित शर्मा समेत 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया।

नीलामी से पहले टीमों का बचा पर्स –

DC – 21.8 करोड़
RCB – 16.4 करोड़
PBKS – 11.5 करोड़
LSG – 22.95 करोड़
GT – 12.9 करोड़
CSK – 43.4 करोड़
KKR – 64.3 करोड़
SRH – 25.5 करोड़
MI – 2.75 करोड़
RR – 16.05 करोड़

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button