SHRINAGAR BLAST | नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट, 9 की मौत, आतंक के सवाल खड़े …

श्रीनगर। नौगाम इलाके में स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में भयानक ब्लास्ट ने पूरे इलाके को हिला दिया। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत और 27 घायल होने की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश मलबे में जारी है।
भारी नुकसान और बचाव कार्य
पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा भारी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बचाव दल को मलबा हटाने में कठिनाई हो रही है। धमाके के बाद इलाके में आग की लपटें उठीं और आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल से लगभग 300 फीट दूर तक मानव अंगों के टुकड़ेमिले, जिससे ब्लास्ट की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
घायलों का इलाज और प्रशासनिक कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया। श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर अक्षय लाबरू ने घायलों का हालचाल लिया और अस्पताल प्रशासन को सभी जरूरी सुविधाएं तुरंत मुहैया कराने के निर्देश दिए।
जांच में दो एंगल सामने
सुरक्षा एजेंसियां इस धमाके की जांच दो मुख्य एंगल से कर रही हैं:
1. पुलिस स्टेशन में जब्त 350 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के हैंडलिंग के दौरान चूक।
2. आतंकी साजिश, जिसमें पुलिस स्टेशन परिसर में खड़ी एक कार में पहले से IED लगाने का शक है।
आतंकी संगठन और सुरक्षा बढ़त
ब्लास्ट की जिम्मेदारी PAFF और जैश-ए-मोहम्मद के शैडो ग्रुप ने ली है। यह पुलिस स्टेशन इंटर-स्टेट टेरर मॉड्यूल की जांच कर रहा था। NIA, SOG और बम स्क्वाड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आसपास के इलाके की सघन जांच जारी है। प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।



