hindi newsनेशनल

BIG BREAKING | हिरासत में ली गई हरियाणा की महिला डॉक्टर, जैश टेरर मॉड्यूल में कार्रवाई

 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध टेरर मॉड्यूल की जांच में बड़ी सफलता मिली है। अनंतनाग पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीमों ने हरियाणा की महिला डॉक्टर डॉ. प्रियंका शर्मा को हिरासत में लिया है। वह GMC अनंतनाग में तैनात थीं और मलखनाग इलाके में किराए के मकान में रह रही थीं।

मोबाइल और सिम बरामद

जांच के दौरान डॉ. शर्मा के फोन कॉल ट्रेल में नाम सामने आने पर उनके ठिकाने पर छापेमारी की गई। मौके से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हरियाणा पुलिस भी उनके परिवार और अन्य जानकारियों को जुटा रही है।

उत्तर प्रदेश में अलर्ट

यूपी में करीब 200 कश्मीरी मूल के मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर इस जांच के दायरे में हैं। एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) यूपी के मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कड़ी निगरानी कर रहा है। कानपुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर सहित कई शहरों और संस्थानों पर हाई-स्क्रूटनी जारी है।

इस मामले में एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल के संभावित कनेक्शन और नेटवर्क की भी जांच कर रही हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button