CG VEHICLE SCRAPPING | 15 साल पुराने 8 हजार वाहन होंगे कबाड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद राज्य में पुराने वाहनों को स्क्रैप करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिवहन विभाग ने सभी विभागों को पुराने वाहनों की विस्तृत जानकारी तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी रायपुर में करीब 8,000 ऐसे वाहन पहचाने गए हैं जिन्हें जल्द स्क्रैप किया जाएगा 2,000 शासकीय और 6,000 गैर-शासकीय वाहन शामिल हैं। वाहन स्क्रैपिंग सेंटर में नष्ट कराने पर नई गाड़ी खरीदने पर 25% तक टैक्स छूट और 5% तक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे प्रदूषण कम करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय व्यय विभाग के निर्देशों पर लिए गए इस फैसले में सभी विभागों को 15 साल पुराने वाहनों की सूची तैयार करने को कहा गया है। 21 नवंबर को महानदी भवन में परिवहन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें वाहन का पंजीयन नंबर, आवंटित व्यक्ति, वाहन का प्रकार और स्क्रैप की स्थिति जैसी विस्तृत जानकारी पेश करनी होगी।
परिवहन विभाग के अनुसार, कई पुराने वाहन दफ्तरों में खड़े-खड़े कबाड़ बन चुके हैं और सड़क पर चलाना सुरक्षित नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि स्क्रैपिंग से प्रदूषण घटेगा और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।



