CG BREAKING | छत्तीसगढ़ में ISIS मॉड्यूल एक्सपोज़, 2 नाबालिगों की गिरफ्तारी ….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने ISIS से जुड़े एक शुरू होते मॉड्यूल का बड़ा पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है और दोनों पर UAPA, 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरा मामला तब उजागर हुआ जब पाकिस्तान स्थित ISIS हैंडलरों द्वारा भारतीय युवाओं को फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए टारगेट करने की जानकारी मिली।
देर रात दर्ज FIR (Crime No. 01/25) के अनुसार, पाकिस्तान-संचालित ISIS मॉड्यूल इंस्टाग्राम के फर्जी अकाउंट के माध्यम से चरमपंथी प्रचार फैला रहा था और देश की आंतरिक सुरक्षा को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा था। ATS जांच में सामने आया कि नाबालिगों के मोबाइल से कई खौफनाक सबूत मिले हैं। ISIS की तरफ से उन्हें WhatsApp ग्रुप तैयार करने का टास्क मिला था, और उन्होंने शहर व प्रदेश के 100 से ज्यादा लोगों को ग्रुप में जोड़ा था। ATS सभी लोगों को तलब कर पूछताछ करेगी।
नाबालिगों के फोन से कई आपत्तिजनक तस्वीरें, चैट और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार 17 वर्षीय नाबालिग के पिता CRPF में हवलदार हैं। रायपुर और दुर्ग से गिरफ्तार दोनों आरोपियों के मोबाइल की गहन जांच जारी है। NIA भी दोनों नाबालिगों से पूछताछ करेगी। दोनों को ज्वेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “ISIS से जुड़े पाकिस्तानी मॉड्यूल सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी से सक्रिय हैं। ATS ने समय रहते बड़ी कार्रवाई की है और आगे इन नेटवर्क पर और कड़ी निगरानी की जरूरत है।”



